
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरखाल के आसपास के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आज दिनांक 31/1/2022 को चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया इस बहिष्कार के मुख्य कारण निम्न हैं
1-विदित हो कि ग्राम सभा द्वारा वर्षों से अपना वि० ख०
85 किलोमीटर दूर से गाँव के मात्र 7 किलोमीटर की
दूरी पर वि० ख० पोखड़ा में परिसीमन हेतु शासन
प्रशासन को गुहार लगाते – लगाते कुछ लोग तो दमतोड़
गए, कुछ लोगों की उम्र अब कहीं दौड़ भाग करने
लायक नहीं रहे परन्तु शासन प्रशासन में किसी के कान
में जूं तक नहीं रेंगी…
2- विदित हो कि ग्रामवासी अपनी 70 किलोमीटर दूर
तहसील को स्यूंसी से गाँव के 20 किलोमीटर की दूरी
पर चौबटाखाल में परिसीमन हेतु भी शासन प्रशासन
के चक्कर काटते- थक चुके हैं, परन्तु कोई भी
आधिकारी ग्रामवासियों पीड़ा समझने को तैयार नहीं
इसलिए आक्रोशित होकर इस प्रकार अपना विरोध
जताया ..
इसलिए समस्त ग्रामवासियों नें इस बार निर्णय लिया है कि हमारे विकास के लिए जब शासन प्रशासन है ही नहीं तो वोट किसे दें क्यों दें और वोट के दिन क्यों अपना काम काज छोड़कर दिनभर सर पे हाथ लगाके बैठे रहें
गाँव या प्रदेश में रहने वाले ग्राम सभा के सक्रिय लोगों ने आज यह भी फैसला किया है कि यदि हमारी ए जायज मांगे नहीं सुनी गई तो पूरे ग्रामवासी देश प्रदेश से एकजुट होकर जल्द एक आन्दोलन को दिशा देंगे जो कि एतिहासिक होगा