कल पार्टी कार्यालय जाकर कैंट विधानसभा में स्व. हरबंस कपूर जी की धर्मपत्नी सविता कपूर को दिए गए भाजपा के टिकट का विरोध दर्ज कराने वाले नेताओं ने आज हथियार डाल दिए क्योंकि आज खुद दिवंगत नेता स्व. हरबंस कपूर जी की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कपूर समस्त नेताओं के द्वार पहुंची। जिस दौरान सभी ने “अथिति देवो भव” का पालन करते हुए बड़े मन के साथ कैंट विधानसभा की वर्तमान प्रत्याशी सविता कपूर जी को समर्थन देने का वादा दिया और पूर्ण सहयोग से कैंट विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं में भी भाजपा को जिताने की बात कही।
