रिपोर्टर सुनील सोनकर✍️
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा संवाद में हिस्सा लिया। परीक्षा पे चर्चा में छात्रों ने एग्जाम की तैयारी को लेकर उसे कई तरह के सवाल पूछे। प्रधानमंत्री ने इस सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत करने की कोशिश की। मसूरी में सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बत मसूरी के सभागार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा पर शिरकत की । परीक्षा पर चर्चा के समाप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 सालों से परीक्षा पर चर्चा की जा रही है परंतु पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण परीक्षा पर चर्चा नहीं हो पाई थी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षाओं को लेकर लाखो बच्चों का मार्गदर्शन किया है जिससे बच्चों को परीक्षा देने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को परीक्षा के डर को बाहर निकाले के साथ पढाई पर कंसंट्रेट करने के लिये कहा । उन्होंने कहा कि बच्चों पर पढ़ाई का सबसे ज्यादा बोज होता है वह े माता-पिता की बच्चों से अपेक्षा कुछ होती है और शिक्षको की कुछ और परन्तु बच्चों की क्या इच्छा है इसपर कोई ध्यान नही देता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल और स्किल डेवलपमेंट के बारे में भी प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह हमेशा कोशिश रहती है कि समाज का हर एक व्यक्ति तरक्की करें और इसी दिशा में वह समय-समय पर मन की बात के माध्यम से लोगों को विभिन्न मुद्दों पर प्रेरित करने की कोशिश करते जिसको असर भी जनता पर भी होता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए परामर्शी प्रक्रिया पूरी हो गई है, इसके लिए भारत भर के लोगों से सलाह ली गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का देश के हर वर्ग ने तहे दिल से स्वागत किया।
छात्रों ने बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुनकर वह काफी उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा होने के बाद उनका परीक्षाओं को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है उन्होंने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन के द्वारा हुई पढ़ाई का सकारात्मक विषय में काम करते हुए दोनों को ही ज्ञान अर्जन करना चाहिए वही ऑनलाइन से आधार को मजबूत करना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा को लेकर दिये गए टिप्स से उनको परीक्षा में भाग लेने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा की तैयारी में आने वाली समस्याओं एवं बाधाओं का जिक्र किया। पीएम ने परीक्षा के दौरान मन को एकाग्र करने की बातें भी बताईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को अपने भीतर सहज रूप में मौजूद प्रतिभा एवं कौशल को पहचानना चाहिए। अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को पहचान कर छात्र यदि आगे बढ़ते हैं तो वे ज्यादा सफल होंगे।