
आज देवभूमि उत्तराखंड की कैंट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैंट विधानसभा प्रत्याशी सविता कपूर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की जेपी नड्डा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही कैंट विधानसभा के समस्त वरिष्ठ महिला पार्षदों में नड्डा को तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, मंच पर कैंट विधानसभा से भाजपा की वर्तमान प्रत्याशी सविता कपूर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एकजुट नजर आए विधानसभा के समस्त वार्डों से अपनी विधायक प्रत्याशी सविता कपूर के सम्मान में भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया और समस्त पार्षद अपने साथ लोगों का हुजूम लेकर कार्यक्रम स्थल प्रेम नगर दशहरा ग्राउंड पहुंचे,
इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं थी मगर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 2 घंटे देर से आने के चलते थोड़ा मजा किरकिरा जरूर हुआ, लोग देर हो जाने व बढ़ती ठंड के चलते घरों को लौटते हुए दिखाई दिए कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे कई पत्रकारों को भी निराशा ही हाथ लगी, जेपी नड्डा दो घंटे देर से पहुंचे परंतु फिर भी जेपी नड्डा को सुनने के लिए कार्यक्रम में काफी तादाद में कार्यकर्ता सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।
अपने देरी से आने पर सफाई देते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि उनकी गलती नहीं है बल्कि गलती व्यवस्थाओं की है, क्योंकि डोईवाला एयरपोर्ट से यहां पहुंचने में ही दो से ढाई घंटे का समय लग गया जिसका की उन्हें अंदेशा नहीं था ना ही किसी ने उन्हें पूर्व में बताया था। परंतु फिर भी नड्डा ने देरी से पहुंचने पर जनता से माफी मांगी इस दौरान पुरे पंडाल में जेपी नड्डा जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समस्त जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में सविता कपूर को भारी मतों से विजय बनाने हेतु सभी से अपील की उन्होंने कहा कि बीजेपी ही विकास की कुंजी है जो हम कर सकते हैं वह कोई नहीं कर सकता है हमने वर्षों के फंसे हुए मसले तक निपटाए हैं हमारी नियत साफ है हम सिर्फ विकास की गंगा बहाने में यकीन रखते हैं भ्रष्टाचार में नहीं।
विधायक प्रत्याशी सविता कपूर के बेटे अमित कपूर ने एनआईयू से बात करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया, साथ ही बताया कि यह चुनाव उनके लिए कितना अहम है और अपनी पिता की विरासत को बचाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। अमित कपूर ने की कहा की उनके पिता सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्ति रहें हैं, उन्होंने कैंट विधानसभा में लंबे समय तक विकास कार्यों को अंजाम दिया और जनता के दिलों में जगह बनाई उनकी तरह कार्य कर पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हम उनके विचारों को आगे बढ़ाएंगे और उनकी ही तरह कैंट विधानसभा का विकास करेंगे, साथ ही दावा किया कि हम पुनः रिकॉर्ड तोड़ मतों से कैंट विधानसभा की सीट को जीतेंगे।