
रिपोर्ट : सुनील सोनकर ✍️ मसूरी, NIU।
मसूरी में लोक गायिका रेशमा शाह को बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार मिलने पर मसूरी की जनता में खुशी की लहर हैं। बता दें कि रेशमा शाह उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका है जिन्होंने अपने विभिन्न लोक गीतों से पूरे उत्तराखंड में नहीं देश-विदेश में ख्याति प्राप्त की है और इसी को लेकर भारत सरकार द्वारा रेशमा शाह को बिस्मिल्लाह खा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मसूरी के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा पुष्पा पडियार के नेतृत्व में मसूरी की जनता ने रेशमा शाह को शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रेशमा शाह ने कहा कि आज वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं जब उनके ही शहर में उनको सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उनको बिस्मिल्लाह खा पुरस्कार से नवाजा गया है और वह तभी संभव हो पाया जब उत्तराखंड की जनता ने उनके गीतों को सराहा और देश विदेश तक पहुंचाया। उन्होने बिस्मिल्लाह खा पुरस्कार अपनी उत्तराखंड की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि आज एक बेटी के संघर्ष भरे जीवन की यात्रा के बाद उनको आज इतने बड़े सम्मान से नवाजा गया है जिसको लेकर वह काफी खुश है। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करता है तो उसको हर हाल में कामयाबी मिलती है। उन्होंने सभी युवाओं को संदेश दिया कि वह अपने लक्ष्य को निर्धारित करके मेहनत करें उन्होने हर हाल में कामयाबी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में बेटियां पुरुषों के बराबर मकाम हासिल कर रही हैं और आज उनको गर्व है कि वह एक बेटी है एक मां है। मसूरी भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि की शहर की बेटी लोक गायिका रेशमा शाह ने पूरे उत्तराखंड के साथ देश विदेश में अपने लोकगीतों से नाम कमाया है और आज उनको भारत सरकार द्वारा बिस्मिल्लाह खा पुरस्कार से नवाजा गया है जिससे पूरी मसूरी ही नहीं पूरे उत्तराखंड अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को रेशमा शाह से प्रेरित होकर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए जिस तरीके से आम लड़की ने अपनी अपने हुनर से अपने शहर प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है । उन्होंने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को देष विदेष में पहुचाया है जिसके लिये उनको सम्मान मिला है जो सबके लिये प्रेरणा का स्रोत है।