
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
हल्दवानी में कल हुई भारी बरसात ने कहर मचा दिया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई अब भी खतरे की जद में हैं। नुकसान का आंकलन करने खुद जिलाधिकारी वंदना सिंह खुद मौके पर पहुंची उन्होंने अधिकारियों के साथ काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले के आसपास हुए नुकसान का जायजा लिया इस दौरान तीन टीमों को नुकसान के सर्वेक्षण के लिए लगाया गया है, उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हरसम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अब तक छह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं इसके अलावा देर शाम तक सभी घरों की सूची सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से प्रशासन को उपलब्ध हो जाएगी साथ ही तात्कालिक सहायता राशि बांटने के निर्देश द्वारा दिए गए हैं इसके अलावा कई घरों में पानी और मलबा आने से घरों के सामान को नुकसान पहुंचा है, उनको भी तत्काल आर्थिक सहायता दी जा रही हैं ।

इसके अलावा कई बुजुर्ग लोगों की दवाइयां को भी नुकसान पहुंचा है लिहाजा जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को ऐसे सभी प्रभावित बीमार लोगों के लिए दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा घर खाली कराकर राहत कैंप में ले गए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके रहने और खाने की समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं । जिलाधिकारी का कहना है कि प्रशासन आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए दिन-रात जुटा हुआ है, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।