उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून के बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां पर बीजेपी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद जैसे ही शपथ ग्रहण पूरा होगा वैसे ही प्रबुद्धजनों की एक कमेटी बनाकर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसमें सभी धर्मों , जातियों और संप्रदायों के लोगों के लिए समान कानून होगा।
