
देहरादून NIU ✍️ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने भी नियुक्त किए प्रभारी एवं सहप्रभारी। इस क्रम में आम आदमी पार्टी पंजाब, जिला संगरूर, विधानसभा क्षेत्र लेहरा से MLA बीरेंद्र कुमार गोयल को उत्तराखंड का प्रभारी एवं AAP दिल्ली, विधानसभा क्षेत्र त्रिलोकपुरी से MLA रोहित महरौलिया को उत्तराखंड का सहप्रभारी नियुक्त किया है।