
संवाददाता- गिरीश चन्दोला
ग्वालदम- कर्णप्रयाग मोटरमार्ग पर घनियाल धार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वाहन में 9 सवारियां सवार थी|
दुर्घटना में 2 लोगो की मौत व 7 लोग घायल हो गए|
घायलों और मृतकों को पुलिस, SSB के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया, घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया|
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया की कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रही एक मैक्स वाहन घनियाल धार में अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, वाहन में सवार 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं|

वाहन दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एसएसबी, पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों का रेस्क्यू किया गया वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया|
मृतकों का शव कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर रही है वाहन दुर्घटना की सूचना परिजनों के परिवार को दे दी गई है।