
लखनऊ, राहुल✍️ NIU CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश। यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर दिए निर्देश। यूपी में जल्द शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाएगा। CM योगी ने कहा एक ही आयोग से होगा शिक्षकों का चयन। बेसिक, माध्यमिक, उच्च कॉलेजों में शिक्षकों का होगा चयन, प्राविधिक कॉलेजों में भी आयोग से शिक्षकों का चयन होगा। अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों के लिए भी होगा चयन। अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में भी आयोग से होगी भर्ती। नया आयोग ही कराएगा यूपी में टीईटी की परीक्षाएं।