
रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी, NIU 12 मार्च को फील्ड हाउस चिन्यालीसौड़ में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा बूथ सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ,जिले के महामंत्री नागेंद्र चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की यमनोत्री विधानसभा के पांचों मंडलों में बड़कोट, कालिंदी, ब्रहमखाल, चिन्यालीसौड़ नगर एवं ग्रामीण मंडलों के अंतर्गत बूथ से लेकर जिले स्तर के सभी पदाधिकारियों में भाग लिया। कार्यक्रम वहीं कार्यक्रम संयोजक भाजपा के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत पूर्व राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल पूर्व अनुसूचित आयोग सदस्य स्वराज विद्वान ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए आगे 2024 चुनाव के लिए भाजपा पदाधिकारियों को बूथ को मजबूत कर ईमानदारी से स्वयं की जिम्मेदारियों को निर्वहन करने का आवाह्न किया। कार्यशाला का समापन डॉ० विजय बडोनी ने किया।

इस अवसर पर जिला मंत्री दुर्गेश सिलवाल,ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली,मंडल अध्यक्ष चैन सिंह मेहर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सोबेंद्र सिंह ,ब्रह्मखाल मनोज सिलवाल,बड़कोट श्रीमती मीनाक्षी रौटा, कालिंदी जयप्रकाश रावत, मनीष कुकरेती,पूनम रमोला महिला मोर्च जिला अध्यक्ष, शीशपाल रमोला किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, डॉ० कृतम पंवार, राजेन्द्र रांगड़ ,श्यामलाल जोशी ,संजय कंडियाल व सभी शक्ति केंद्रों के संयोजक व सभी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।