
रिपोर्ट- फहीम अख्तर✍️
जनपद-कासगंज
सहावर गंजडुंडवारा रोड पर हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड,
वाहन चेकिंग के दौरान सहावर पुलिस को मिली थी । गंजडुंडवारा चांडी रोड पर बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की सूचना,
सहावर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बुलंदशहर निवासी सुशिया हुआ गिरफ्तार,
मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों में चली कई राउंड फायरिंग में सुशिया घायल,
फायरिंग के बदमाश घायल सुशिया को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया उपचार जारी,
एक बदमाश हुआ फरार 5 जिलों में लूट हत्या डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है सुशिया,
बदमाश के पास से दो तमंचे तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद,
थाना सहावर क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,….