
सोशल मीडिया पर तैर रहे मदद की गुहार लगाते वीडियोस के चलते भले ही मोदी सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा हो लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही ह, सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जिससे यूक्रेन में रह रहे छात्रों को हिंदुस्तान वापस लाया जा सके। इसी क्रम में ऑपरेशन गंगा लांच किया गया है जिसके चलते आज सुबह पांचवी फ्लाइट भारत पहुंची और दिल्ली में लैंड हुई #OperationGanga के तहत चलाई गई इस फ्लाइट में 249 भारतीय छात्र मौजूद थे।
साथ ही उत्तराखंड सरकार भी यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडीयों को लेकर सतर्क नजर आ रही है एक के बाद एक छात्र उत्तराखंड वापस पहुंच रहे हैं, आज सुबह ही 7 छात्र और उत्तराखंड पहुंचे हैं। आपको बता दें कि यह सभी छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई हेतु गए हुए थे।