
संवाददाता- मनमोहन भट्ट, डुण्डा/उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां विकास उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर मतदेय स्थल के संशोधन पुनर्गठन परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष महामंत्रियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड देहरादून के निर्देश पर डुंण्डा परगना के अंतर्गत 02 यमुनोत्री 03 गंगोत्री विधानसभा के सामान्य निर्वाचन मतदेय स्थलों के संशोधन /पुनर्गठन /परिवर्तन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से चर्चा की।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा प्राप्त सुझाव का प्रस्ताव शतैयार कर जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। बैठक में वैयक्तिक सहायक राजेश कुमार, शंकर विक्रम सिंह पंवार, वीरेंद्र पाल सिंह, किशन सिंह भाजपा, जगदीश, पुरुषोत्तम दत्त भट्ट, चमन लाल भट्ट, आनंद, प्रकाश, अनूप बिष्ट, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।