
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी टाउन हॉल को जनता के लिए खोले जाने हेतु सीएम धामी के नाम दिया ज्ञापन, जिसमें लिखा गया है कि 👇
सेवा में,
मा. मुख्यमंत्री जी, उत्तराखंड सरकार द्वारा उप-जिलाधिकारी जी, मसूरी महोदय, आपको अवगत कराना है कि कई दशकों से टाउन हॉल का लाभ मसूरी की जनता लेती आयी है परंतु वर्ष 2005 के बाद एक अनुबंध अनुसार टाउन हॉल का नव निर्माण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया और वर्ष 2020 में ये नव निर्मित टाउन हॉल उत्तराखंड सरकार द्वारा अवलोकन करने के पश्चात् जनता को समर्पित किया गया। परंतु आज तक मसूरी की जनता इस नव निर्मित टाउन हॉल का उपयोग नहीं कर पा रही है। बहुत ही खेद की बात है कि सरकारों ने जनता के करोड़ों रुपये का उपयोग कर इस नव निर्मित टाउन हॉल पर ताले डाल कर इसको दुरुपयोग की दशा में ले आयें हैं।
कृपया करके निम्नलिखित बिंदुओं पर गौर कर अवश्य समाधान निकालने के लिये आदेश पारित करें:
1. टाउन हॉल के लोकार्पण के 3 वर्ष बाद भी वहाँ पर ताले लगे हुए हैं और जनता के टैक्स के पैसे से बना ये टाउन हाल किसी के उपयोग में नहीं आ रहा है।
2. टाउन हॉल मसूरी के नागरिकों के लिये हो उपलब्ध होना चाहिये और समय- समय पर जनता की जरूरत अनुसार मिलता रहना चाहिये।
3. टाउन हॉल में शादी-समारोह के लिये अनुमति मिलनी चाहिये जिससे की मध्य और निर्बल वर्ग के नागरिक सुविधा अनुसार अपने मंगल कार्य कर सकें पूर्व की तरह।
4. टाउन हॉल की पार्किंग मसूरी के नागरिकों के लिये निःशुल्क होनी चाहिये जिससे की आस-पास के मार्गों पर पार्किंग का दबाव कम हो और ट्राफिक व्यवस्था सुचारू हो।
5. टाउन हॉल में बैडमिंटन/टेनिस/योग आदि के लिये अनुमति पूर्व की तरह सभी नागरिकों को मिलनी चाहिये और मसूरी में टाउन हॉल ही एक मात्र ऐसा स्थान है जहां पर युवा, खेलों में प्रतिभाग कर अपने हुनर को निखार सकते हैं।
6. उत्तराखंड जल संस्थान का पूर्व में अपना मसूरी कार्यालय, टाउन हॉल में स्थित था तथा जल संस्थान को पर्याप्त जगह इस टाउन हॉल में अनुबंध अनुसार मिलनी चाहिये, आज जल संस्थान के 8000 उपभोक्ताओं को टाउन हॉल बंद होने के कारण परेशानी हो रही है और नागरिकों व कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है।
आपको अवगत कराना चाहते हैं कि मसूरी की जनता को अगर टाउन हॉल की सुविधा जल्द ही नहीं मिलती है तो हम सब मसूरी के नागरिक मिलकर एक जनांदोलन करेंगे और 2 अक्तूबर 2023 को गांधी जयंती के दिन शांति पूर्वक, टाउन हॉल पर स्वयं ही जनता के साथ मिलकर संचालन शुरू कर देंगे।

कृपया करके उक्त समस्याओं पर अपना निर्णय जल्द से जल्द लेने का कष्ट करें। आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर