
कालाढूंगी 60 विधानसभा क्षेत्र से आज पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी के बंशीधर भगत ने कालाढूंगी तहसील परिसर में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बंशीधर भगत को इस बार भी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने को कहा।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर चुनाव प्रचार पहले से ही तेज कर दिया गया है । वहीं पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कहा कि वह पार्टी का धन्यवाद करते हैं ,और जिस प्रकार कालाढूंगी विधानसभा में विगत वर्षों से लगातार उनके द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं और जनता के बीच हमेशा सुख दुख के साथ रहे हैं उससे निश्चित तौर पर कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा की जीत होनी तय है ।