
संवाददाता- गिरीश चंदोला
थराली लोक निर्माण विभाग के सड़कों के गड्ढे के लिए विभाग के साथ-साथ सिलेक्शन बांड के ठेकेदार भी हैं जिम्मेदार, गुणवत्ता के साथ नहीं होता कार्य, प्रत्येक वर्ष लाखों रुपया इन सड़कों पर किए जाते हैं खर्च, लेकिन उसके बावजूद भी सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाती हैं। थराली देवाल मोटरमार्ग पर स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने इन गड्ढों को भरने का कार्य शुरु कर दिया है लेकिन बरसात के इस मौसम में मिट्टी से इन गड्ढों को भरने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में मिट्टी से सड़क पर कीचड ज्यादा फैलेगा तो वहीं धूप चटकने पर धूल भी उड़ेगी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यदि विभाग बरसात से पूर्व ही सड़क के गड्ढों को भर लेता तो आज मिट्टी से इन गड्ढों को भरने कि नौबत नहीं आती, वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, प्रेम बुटोला रावत ने कहा कि थराली में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद सड़क का ये हाल है और विभाग आमजन की सुनने को तैयार नहीं है, वहीं प्रत्येक वर्ष लोक निर्माण विभाग के पास करोड़ों रुपये का बजट सड़क सुधारीकरण एवं पांच वर्क और डामरीकरण के नाम पर खर्च किए जाते हैं ।

बरसात के बाद इन सड़कों पर अधिकतर सिलेक्शन बना कर खाना पूर्ति के लिए यह गड्ढे भरे जाते हैं लेकिन लंबे अरसे के बाद भी इन सड़कों का अच्छी गुणवत्ता के साथ ना तो डामरीकरण और न ही उदारीकरण का काम किया जाता है।आखिर ऐसे में जो स्थानीय लोग हैं, उनको खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वहीं सरकारें आई और चली गई लेकिन थराली से वाण तक की स्थिति बदहाल बनी हुई है।
इन सड़कों पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन संबंधित विभाग हो या आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।