
संवाददाता- गिरीश चन्दोला
थराली में शराब माफियाओं के हौसले आए दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं नारायणबगड़ से लगातार शराब माफिया थराली, तलवाड़ी तथा गैरसैण में बेखौफ शराब परिवहन करते रहते हैं। थराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस को ग्वालदम- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमलसैंन के समीप एक बोलेरो वाहन से 11 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है|
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन को सीज करने के साथ ही दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है |
नारायण बगड़ से थराली क्षेत्र में लगातार अवैध शराब परिवहन करने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं लेकिन शराब तस्करों को ना तो प्रशासन का डर है और ना ही स्थानीय पुलिस का अपने आप में एक सबसे बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है नारायण बगड़ में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी शराब वहां से छपरा किलोमीटर थराली की ओर कैसे पहुंच जाती है कैसे शराब माफिया रात्रि के समय हो या दिन के समय शराब परिवहन करते हैं ऐसे शराब माफिया पर कब नकेल कसी जाएगी यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है|
थराली सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार पुलिस को अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायतें भी मिलती रहती हैं शराब माफियाओं के द्वारा गांव- गांव तक कैसे बेखौफ शराब पहुंचाई जाती है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि आखिरकार शराब माफियाओं को पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं है.
पुलिस टीम में SSI अजीत कुमार, कांसटेबल रमेश रावत, कृष्णा भंडारी शामिल रहे।