
संवाददाता- जितेन्द्र कुमार/ मोदीनगर
गाजियाबाद: मोदीनगर तहसील में पटवारी की मिली भगत से रखे जाते हैं, अवैध रूप से उगाई करने वाले लडके, मामला एक बार फिर मोदीनगर तहसील से सामने आया है। जहां पर पटवारी द्वारा लड़का रखा गया है जो कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर अवैध उगाही करते हैं और वीडियो में देखा जा सकता है कि पटवारी के सामने ही यह उगाही का धंधा खुल्लम-खुल्ला जारी है। सूत्रों की मानें तो अवैध उगाई के पीछे अधिकारियों का भी हाथ माना जाता है क्योंकि अधिकारी जांच के नाम की बात कह कर टालमटोल करते हैं और कार्रवाई की बात कहते हैं लेकिन आए दिन जनता इन लोगों से काफी परेशान दिखाई दे रही है क्योंकि यह अवैध उगाई का धंधा खूब फल फूल रहा है।
पूरी तहसील में पटवारी के पास अवैध उगाई करने वाले लड़कों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसा कोई आदेश नहीं है जिससे पटवारी अपने कार्य के लिए प्राईवेट लड़के रख सकते हैं। लेकिन पटवारी नियम व कानून को ताक पर रखकर लड़के रखते हैं और उगाही का काला कारोबार दस्तूर जारी रहता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक ऐसे ही अवैध उगाही चलती रहेगी। जब इस मामले में तहसीलदार शिव नरेश सिंह से बात करनी चाहिए। तो उन्होंने कुछ बताने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।