
संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/ मथुरा
मथुरा राया कस्बे की मार्ट रोड स्थित गोपाल बाग मैदान में लगे आतिशबाजी बाजार में भीषण अग्निकांड। आग लगने से पटाका बाजार में मची भगदड़।
आग की चपेट में आने से कई लोग झुलसे। आग में झुलसने से कई लोग की हालत नाजुक। कई वाहन भी आग में जलकर हुए खाक।
राया के गोपाल बाग में लगा था आतिशबाजी बाजार।इलेक्ट्रिक सॉट सर्किट से आग लगने का बताया जा रहा है कारण।