
मनमोहन भट्ट, ब्रहमखाल/उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर दीपावली के दिन सिलक्यारा टनल हादसे में 41 मजदूर टनल के अन्दर फंस गए। जिन्हें 12 दिन बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका। भारत भ्रमण पर गए हुए तीर्थ यात्रियों के दल ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे हुए मजदूर व रेस्क्यू कार्यों में बार- बार आ रही अड़चनों को दूर करने तथा सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए पूजा हवन किया।

उत्तरकाशी जनपद के धनारी पट्टी के पुजार गांव से गए चार परिवारों ने अयोध्या में भगवान श्री राम से एवं पशुपति नाथ जी से श्रमिकों को बाहर सकुशल आने की प्रार्थना की। जिसमें ओमप्रकाश नौटियाल, देवेश्वरी नौटियाल, संपूर्णानंद सेमवाल, सुशील चंद्र सेमवाल, गणेश सेमवाल, रामप्यारी देवी, चंद्रकांता, ललिता, भुवना देवी, राकेश जोशी आदि सम्मिलित रहे।
