
नई टिहरी के चंबा में थाने के पास हुआ भारी भूस्खलन । नगर पालिका परिषद चंबा का शौचालय भी दबा। नई टिहरी चंबा मोटर मार्ग हुआ बाधित, कई जेसीबी लगाकर मलवा हटाया जा रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार पहुंचे मौके पर, एसडीआरएफ पुलिस की टीम जुटी मलबा हटाने में। सूत्रों की माने तो आदमी और बच्चे भी दबे होने की मिल रही है सूचना। गाड़ियां दबी होने की भी सूचना मिल रही है।

डीएम ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चंबा के भूस्खलन क्षेत्र को चार जेसीबी से खुलवाया जा रहा है ।
मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपजिला अधिकारी सदर संदीप कुमार, एडीएम, एसडीआरएफ एवं पुलिस भी मौजूद। सड़क खुलवाने तथा मलबा हटाने के कार्य जोर-शोर से जारी है।