
देहरादून, दीप मैठाणी ✍️उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुए दुखद हत्याकांड को कल पूरा एक साल बीत जाएगा, जिसके चलते कल 18 सितंबर को उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर पहाड़ी स्वाभिमान सेना द्वारा राजधानी दून में कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है जो की परेड ग्राउंड से गांधी पार्क तक निकाला जाएगा। इसके क्रम में आज रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें जागो उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार व अंकिता भंडारी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे आशुतोष नेगी, अंकिता भंडारी की माताजी व पहाड़ी स्वाभिमान सेना के कई सैनिकों ने मीडिया को संबोधित किया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष नेगी ने कहा कि पूरे 1 साल बीत जाने के बावजूद आज तक वह वीआईपी कौन था जिसके चलते अंकिता भंडारी की जान गई यह पता नहीं चल पाया है साथ ही उन्होंने सरकार पर इस मामले में असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज 1 साल बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अपने वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि पीड़ित परिवार में एक परिजन को नौकरी दी जाएगी परंतु आज तक ऐसा नहीं हो पाया, पीड़ित परिवार के गांव में सड़क पहुंचाने का भी वादा किया गया था वो सड़क भी आज तक नहीं पहुंची, साथ ही आशुतोष नेगी ने कहा कि ‘डोम’ श्रीकोट में नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी नर्सिंग कॉलेज रखे जाने की बात पर कहा कि सिर्फ घोषणा से काम नहीं चलेगा अगर सरकार वाकई ऐसा कर रही है तो उसका आधिकारिक जी ओ मुख्यमंत्री जारी करें।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंकिता भंडारी की माता जी ने भी मीडिया को संबोधित किया, हालांकि वह बहुत मुश्किल से चार शब्द ही कह पाई वह आज 1 साल बाद भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं उन्होंने पूछा कि 1 साल बीत चुका है और हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार जल्द न्याय क्यों नहीं दिलाती साथ ही कहा कि पुलकित आर्य ने सिर्फ अंकिता को ही नहीं मारा बल्कि हमारे पूरे परिवार को मार दिया है।अंकिता के पिता व उसका भाई उसे न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, परंतु न्याय नहीं मिल पा रहा है।
यहां आप सभी को याद दिला दें कि कल अंकिता भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। अत: समस्त उत्तराखंड वासियों से अपील की जाती है कि मानवता के नाते इस कैंडल मार्च में भारी तादाद में शामिल होकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने में सहयोग करें। इस प्रेस कांफ्रेंस के कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल रहे।