
मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड/उत्तरकाशी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व मुहिम उदयन के तहत पुलिस अधिक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/धरासू प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा रविवार को चैकिंग अभियान चलाते हुये कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ के पास से एक सेंट्रो कार से पंकज मेहरा (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम थान बडेथी, थाना-धरासू, जनपद उत्तरकाशी को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।