
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, हल्द्वानी डिपो (लालकुआँ) के परिसर में दिनांक 12/03/2022 को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत मनाये जा रहे ‘आइकोनिक सप्ताह’ के तहत, असंगठित श्रमिकों को विभिन्न श्रम कानूनों में उनके अधिकार एवं नियोजकों के दायित्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद उजैर, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), देहारादून द्वारा एवं श्री मुकेश गर्ग , सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय), बरेली द्वारा सरकार की श्रमिकों के लाभ हेतु चलायी गयी विभिन्न योजनायों के बारे में विस्तृत से बताया गया.
कार्यक्रम के दौरान इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उच्च अधिकारी श्री गौरव पाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन), उत्तर प्रदेश कार्यालय – II एवं श्री नवीन कुमार, वरिष्ठ डिपो प्रबंधक, हल्द्वानी डिपो (लालकुआँ) ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा श्रमिकों के लाभ के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया. कार्यक्रम में तकरीबन 200 श्रमिक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों के श्रम कार्ड भी बनाये गए. श्रमिकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए.
श्री मुकेश गर्ग, सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय), बरेली द्वारा सभी श्रमिकों का एवं अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया. इसके साथ ही सभी श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर कार्य करने की प्रेरणा दी गयी.