Site icon News India Update

जम्मू कश्मीर में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के द्वारा ड्रोन से भारत भेजे जा रहें है हथियार । NIU

जम्मू कश्मीर में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के द्वारा ड्रोन से भारत भेजे जा रहें है हथियार । NIU

दिल्ली, दीप मैठाणी ✍️ (NIU) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में जम्मू एवं कश्मीर में 12 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए ने पुलवामा जिले में आठ स्थानों, कुलगाम, अनंतनाग और बडगाम जिले में एक-एक और पुंछ जिले में एक स्थान पर छापेमारी की।

यह मामला भौतिक और साइबर स्पेस दोनों में एक साजिश रचने से संबंधित है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू और कश्मीर में चिपचिपे बमों, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश है।

यह साजिश जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए स्थानीय युवाओं/भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

साजिश में शामिल आतंकवादी संगठनों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र, अल-कायदा के अलावा अन्य के रूप में की गई थी।

एनआईए को शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि ये कार्यकर्ता और कैडर चिपचिपे बम या चुंबकीय बम, आईईडी, नकदी, नशीले पदार्थो और छोटे हथियारों के संग्रह और वितरण में शामिल थे।

इन हथियारों, बमों व नशीले पदार्थो को पाकिस्तान स्थित आकाओं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कमांडरों द्वारा ड्रोन के जरिए भारत भेजा जा रहा था।

एनआईए ने 21 जून 2022 को आतंकी साजिश को लेकर केस दर्ज किया था।

Exit mobile version