Site icon News India Update

उत्तरांचल प्रेस क्लब सदस्य मंजूल सिंह मांजिला का राष्ट्रीय खेल की कवरेज के दौरान निधन, खेल मंत्री ने दिया हर संभव सहायता का आश्वाशन । NIU

उत्तरांचल प्रेस क्लब सदस्य मंजूल सिंह मांजिला का राष्ट्रीय खेल की कवरेज के दौरान निधन, खेल मंत्री ने दिया हर संभव सहायता का आश्वाशन । NIU

देहरादून NIU ✍️ 10 फरवरी उत्तरांचल प्रेस क्लब सदस्य एवं वरिष्ठ कैमरामैन मंजूल सिंह मांजिला का आज सुबह रायपुर स्टेडियम में कवरेज के दौरान लगभग 8 बजे के करीब दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस दुःखद घटना की सूचना मिलते राजधानी के पत्रकारों सहित खेल मंत्री रेखा आर्या भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंची।

प्रेस क्लब अध्यक्ष से मिलती कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य..

सोमवार सुबह राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे कैमरामैन मंजूल सिंह मांजिला को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तत्काल कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने खेल मंत्री से आग्रह किया कि राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दिवंगत हुए मंजूल सिंह मांजिला के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने भरोसा दिलाया कि खेल आयोजनों की रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला व कार्यकारिणी पदाधिकारियों/सदस्यों ने प्रेस क्लब परिवार की ओर से दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मंजिला के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी दिवंगत परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि कल 11 फरवरी को मंजूल सिंह मांजिला का अंतिम संस्कार होगा और दिनांक 12 फरवरी, 2025 को दोपहर 1 बजे क्लब में दिवंगत आल्मा की शांति के लिए शोकसभा आयोजित की जाएगी।

इस दौरान कोरोनेशन अस्पताल में भारी संख्या में उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों सहित राजधानी के विभिन्न पत्रकार और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppGmailCopy LinkShare
Exit mobile version