Site icon News India Update

उत्तराखंड वर्चुअल बाज़ार (UVB) 7th Edition का लीची बाग में होगा आयोजन, जानिए क्या कुछ होगा खास । NIU

उत्तराखंड वर्चुअल बाज़ार (UVB) 7th Edition का लीची बाग में होगा आयोजन, जानिए क्या कुछ होगा खास । NIU

देहरादून NIU ✍️ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तराखंड वर्चुअल बाज़ार (यूवीबी) द्वारा यूवीबी उड़ान फेस्ट अध्याय 7 का आयोजन 20 एवं 21 दिसंबर को देहरादून के लीची बाग में किया जा रहा है।

यह दो दिवसीय महोत्सव राज्य की महिला उद्यमियों, कारीगरों, कलाकारों और स्टार्टअप से जुड़ी महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करेगा, जहाँ वे अपने उत्पादों, हुनर और नवाचार को सीधे समाज और बाज़ार से जोड़ सकेंगी। यह आयोजन महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है।

20 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और “वोकल फॉर लोकल जैसे विषयों को प्रमुखता दी जाएगी।

यूवीबी उड़ान फेस्ट में हस्तशिल्प, हथकरघा, जैविक उत्पाद, फैशन, लाइफस्टाइल, कला और संस्कृति से जुड़े महिला नेतृत्व वाले ब्रांड्स की सहभागिता रहेगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संवाद कार्यक्रम आयोजन को और भी प्रेरणादायी बनाएंगे।

आयोजकों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर महिला उद्यमिता और स्थानीय उत्पादों को समर्थन देने की अपील की है।

इस अवसर पर ऋचा कर्णवाल (संस्थापक)
टीम यूबीबी उड़ान फेस्ट, ज्योति सिंह राठौर, लुबना खानम
नीलू सिंह, सोनल गर्ग, शिखा रस्तोगी, सुशांत गुप्ता, प्रीति राय इत्यादि उपस्थित रहीं

Exit mobile version