Site icon News India Update

उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव आगे बढ़ाने की चर्चा पर लगा विराम, 97 नगर निकायों के चुनाव के लिए चल रही है कसरत । NIU

उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव आगे बढ़ाने की चर्चा पर लगा विराम, 97 नगर निकायों के चुनाव के लिए चल रही है कसरत । NIU

देहरादून, दीप मैठाणी (NIU) उत्तराखंड में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित नगर निकायों के चुनाव आगे खिसकाने की चर्चा पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और इसके लिए सरकार के पास पर्याप्त समय है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार व शासन के स्तर पर न तो ऐसी कोई चर्चा हुई है और न कोई निर्णय ही लिया गया है। प्रदेश में निकाय चुनाव पिछली बार अक्टूबर 2018 में हुए थे, तब 90 निकाय थे। वर्तमान में राज्य में नगर निकायों की संख्या 102 है। इनमें से बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री में चुनाव नहीं होते, जबकि रुड़की व बाजपर के चुनाव बाद में होने के कारण इनका कार्यकाल अगले वर्ष पूरा होना है।

इस सबको देखते हुए 97 नगर निकायों के चुनाव के लिए कसरत चल रही है। वार्ड परिसीमन समेत दूसरे कार्य लगभग अंतिम चरण में है, जबकि ओबीसी सर्वे भी पूर्ण होने को है।

इसके साथ ही कुछेक नगर निकायों के सीमा विस्तार के भी प्रस्ताव हैं, जिन्हें लेकर कसरत चल रही है।

सरकार को विभिन्न जिलों से छह नए नगर निकायों के प्रस्ताव भी मिले हैं। इन पर मंथन चल रहा है और संभव है कि कैबिनेट की आगामी बैठक में इनके बारे में निर्णय लिया जा सकता है। यदि कैबिनेट से हरी झंडी मिल भी गई तो इनके परिसीमन से लेकर अन्य प्रक्रिया में समय लगेगा। ऐसे में इनके चुनाव बाद में कराए जा सकते हैं।

Exit mobile version