रिपोर्ट : सचिन गुप्ता ✍️ हल्द्वानी, NIU। गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और गैस के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की। विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लगातार महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया, वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने भी लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध जताया, साथ ही विधायक सुमित हृदयेश ने सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन भी किया।
विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा की होली के त्योहार से ठीक पहले सरकार ने जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डाल दिया। आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया हैं। गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। अगर सरकार ने जल्द बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।