Site icon News India Update

दर्दनाक हादसा : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी एक बोलेरो कार, लुढ़कते हुए नयार नदी तक पहुंची, घटना में एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल। NIU

दर्दनाक हादसा : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी एक बोलेरो कार, लुढ़कते हुए नयार नदी तक पहुंची, घटना में एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल। NIU

देहरादून NIU ✍️ उखलेत मोटर मार्ग पर सतपुली से चमासू जाते वक्त एक बोलेरो वाहन तकरीबन 4:30 बजे अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरा। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया हैं। जिसे स्थानीय लोगों और 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया।

बताया जा रहा हैं कि बोलेरो वाहन संख्या- uk15 0822 जो सतपुली से चमासू जा रहा थी, लेकिन सतपुली से 2 किमी दूर जाकर गाड़ी अनियंत्रित होकर मोटर मार्ग से 300 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरा।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। घायल अरविंद को 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने घायल अरविंद की गम्भीर स्थिति देखते हुए AIIMS ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया और मृतक के शरीर को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Exit mobile version