देहरादून NIU ✍️ राजधानी देहरादून के पुलिस महकमे में एक के बाद एक तबादले लगातार जारी है। इसी क्रम में अब उप निरीक्षक मनोज भट्ट का तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन देहरादून से चौकी प्रभारी कुठाल गेट बनाया जाना तय किया गया है, और उन्हें तत्काल रवानगी के आदेश जारी किए गए हैं।
रातों-रात इस पुलिसकर्मी का हुआ तबादला, रवानगी का आदेश हुआ जारी । NIU
