Site icon News India Update

इस बुजुर्ग दम्प्प्ती ने किया मृत्यु उपरांत देहदान, दधीचि देहदान समिति ने जताया आभार | NIU

इस बुजुर्ग दम्प्प्ती ने किया मृत्यु उपरांत देहदान, दधीचि देहदान समिति ने  जताया आभार | NIU

देहरादून ✍️ NIU जितेंद्र कुमार एडवोकेट एवं उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेम बाला ने मृत्यु उपरांत देहदान नेत्रदान एवं अंग दान का संकल्प लिया। जितेंद्र कुमार देहरादून बार एसोसिएशन के 1972 में सचिव रहे तथा 1979 एवं 1993 में देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। जितेंद्र कुमार मजदूर यूनियन एवं कामगार संघ के प्रताड़ित सदस्यों के वाद और निसहाय महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए उनके वाद निशुल्क कोर्ट में प्रस्तुत किया करते हैं।

डॉ प्रेम बाला ने एस वी मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्रथम बैच में एमबीबीएस किया और वहीं से गायनेकोलॉजी में एम एस किया। इन्होंने जुलाई 1965 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लखनऊ से समाज में सेवा देनी शुरू करी तथा जून 1970 में देहरादून महिला चिकित्सालय में स्थानांतरित होकर सेवारत रही। नवंबर 1993 में सीनियर कंसलटेंट महिला चिकित्सालय देहरादून से सेवानिवृत्त हुई। इनके एक पुत्री एवं एक पुत्र है। पुत्री एक स्थानीय प्रतिष्ठित स्कूल में सेवारत हैं तथा पुत्र भारतीय सेना में कर्नल के पद पर सेवारत हैं। उनके द्वारा किये गए देहदान पर दधीचि देहदान समिति देहरादून ने आभार जताया।

Exit mobile version