Site icon News India Update

गजब: यहाँ मंडी से चोरों ने टमाटर किए चोरी, 150 किलो टमाटर उड़ा ले गए चोर | NIU

गजब: यहाँ मंडी से चोरों ने टमाटर किए चोरी, 150 किलो टमाटर उड़ा ले गए चोर | NIU

जयपुर, NIU✍️ देशभर में टमाटर महंगे हुए तो चोरों ने भी हीरे चांदी छोड़ ‘टमाटर चोरी’ का मन बना लिया है, जी हां हम बात कर रहें है टमाटर चोरी की जयपुर की सब्जी मंडी मोहना मंडी में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान से 150 किलो टमाटर चुरा लिए। हलांकि चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक हमीद ने पाया कि उसकी दुकान से टमाटर की छह पेटियां गायब हैं। उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो बदमाश पेटियां लेकर वीडियो में भागते दिखाई दिए। मोहना मंडी के प्रेसीडेंट राहुल तंवर ने घटना की पुष्टि करते हुए सभी सब्जी विक्रेताओं को सतर्क और सावधान रहने को कहा है। ‘tomatoes thieves’

Exit mobile version