Site icon News India Update

उत्तरकाशी: आपदा का कहर, भूस्खलन से गांव के ऊपर आया मलबा, आपदा प्रबंधन मौके के लिए रवाना । NIU

उत्तरकाशी: आपदा का कहर, भूस्खलन से गांव के ऊपर आया मलबा, आपदा प्रबंधन मौके के लिए रवाना । NIU

दीप मैठाणी NIU देहरादून ✍️ इस वक्त की बड़ी खबर है उत्तरकाशी से जहां हर्षिल से आगे धराली गांव में भारी बरसात के चलते भूस्खलन हुआ है, इस भूस्खलन के चलते पूरा धराली गांव मलबे से ढक गया है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ और राहत बचाव कार्य के लिए कई टीमें धराली हेतु रवाना हो चुकीं हैं।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2025/08/VID-20250805-WA0021.mp4
घटना का वायरल वीडियो…

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की घटना किस स्तर पर घटित हुई है, सैकड़ो लोगों व् पशुओं के मलबे में दबे होने के आसार नजर आ रहे हैं, वही अभी तक प्रशासन द्वारा किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, परंतु सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी के सकुशल होने की कामना की है।

Exit mobile version