Site icon News India Update

“हैक द फ्यूचर 2.0” का तुलाज़ इंस्टीट्यूट में हुआ सफल आयोजन, नवाचार, तकनीक और रचनात्मकता का अनोखा उत्सव । NIU

“हैक द फ्यूचर 2.0” का तुलाज़ इंस्टीट्यूट में हुआ सफल आयोजन, नवाचार, तकनीक और रचनात्मकता का अनोखा उत्सव । NIU

देहरादून NIU ✍️ तुलाज़ इंस्टीट्यूट देहरादून के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 26 एवं 27 सितम्बर को “हैक द फ्यूचर 2.0” का सफल आयोजन संस्थान के कंप्यूटर सेंटर में किया गया। “Code – Create – Change” थीम पर आधारित इस दो दिवसीय मेगा हैकाथॉन का उद्देश्य था FutureTech for Impact: Innovating Sustainability, Security & Society।

Photos by Tula’s

उद्घाटन समारोह में संस्थान के प्रबंधन, संकाय और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री शशि बहुगुणा रतुरी (नमकवाली) रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि करियर में आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को दीर्घकालिक योजना, धैर्य और दृढ़ निश्चय अपनाने तथा अनैतिक और शॉर्टकट तरीकों से बचते हुए सफलता पाने की प्रेरणा दी।

Photos by Tula’s

हैकाथॉन में विद्यार्थियों ने 30 से अधिक सॉफ्टवेयर समस्याओं और 20 से अधिक हार्डवेयर समस्याओं पर कार्य किया। प्रतियोगिता में कुल ₹2.4 लाख से अधिक का पुरस्कार रखा गया था। आयोजन को Unstop द्वारा संचालित किया गया, AWaDH IIT Ropar-TIF तकनीकी भागीदार तथा .xyz प्रायोजक रहे।

Photos by Tula’s

समापन समारोह में विजेताओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री रौनक जैन और वाइस प्रेसिडेंट टेक्नोलॉजी डॉ. राघव गर्ग ने विजेता टीमों और प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने अपने प्रेरक संदेश से छात्रों का उत्साह बढ़ाया और निरंतर नवाचार की ओर प्रेरित किया।

वीडियो रिपोर्ट भी देखें ☝️

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. संदीप कुमार ने किया, सह-संयोजक श्री सौरभ सिंह एवं डॉ. ऋतु पाल रहे तथा अभिषेक मौर्य छात्र समन्वयक रहे। तुलाʼस इंस्टीट्यूट के संपूर्ण प्रबंधन एवं प्रशासनिक स्टाफ ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और विभाग की पहल की सराहना की।

“हैक द फ्यूचर 2.0” ने यह सिद्ध किया कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को अपने विचारों को प्रभावी समाधानों में बदलने का सशक्त मंच है – सचमुच “Code – Create – Change” की भावना को साकार करते हुए।

Exit mobile version