देहरादून NIU ✍️ एल यू सी सी कंपनी के विरोध में गांधी रोड स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क मे सभी पीड़ित लोगों ने आठवें दिन भी धरना दिया जिसमें पीड़ितों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के मालिक अग्रवाल व एजेंटो की मिलीभगत से हजारों करोड़ों रुपए धोखे से जमा करवाया गया कुछ दिन तो इन्हें ब्याज मिला इसके उपरांत कंपनी बंद कर अग्रवाल यहां से विदेश भाग गया जो स्थानीय कर्मचारी थे वह भी सब गायब हो गए और अपने दफ्तर आदि भी समेट दिए।
LUCC की पीड़ित महिलाओं के समर्थन में राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष व संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई ने इनके धरने को पूर्ण समर्थन दिया व सरकार से अपील करी कि इनका पैसा बयाज समेत वापस दिलाया जाए धरने का नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार इन लोगों का मेहनत की कमाई का पैसा तुरंत वापस नहीं करवाती है तो वो एक बहुत बड़ा आंदोलन चलाने को विवश होंगे। मुख्यमंत्री आवास घेराव दौरान पुलिस अत्याचारों का भी विरोध किया गया जिसमें पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं को मार पिटाई व कपड़े फाडने की निंदा की गई, धरने में मानव जन चेतना की संयोजिका प्रमिला रावत ने भी कहा कि हमारा आंदोलन व धरना देहरादून डोईवाला ऋषिकेश श्रीनगर आदि स्थानों पर विरोध प्रदर्शन व धरना चल रहा है जब तक उत्तराखंड की जनता का पैसा वापस नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन हमारा चलता रहेगा
बैठक में उपस्थित प्रमिला रावत, संरक्षक परिषद नवनीत सिंह गोसाई, प्रवक्ता चिंतन सकलानी, दीपा पवार संतोषी, पूर्व सैनिक विक्रम भंडारी, प्रभात डडियाल, सावित्री नेगी बबली देवी, सरिता रौथान, मीणा, सुशीला नेगी, अनीता देवी आदि उपस्थित रहे।