Site icon News India Update

UMEED Portal Training, “हैंड्सऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम के द्वितीय दिवस देहरादून के मुतवल्लियों ने लिया प्रशिक्षण, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रयासों को सराहा। NIU

UMEED Portal Training, “हैंड्सऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम के द्वितीय दिवस देहरादून के मुतवल्लियों ने लिया प्रशिक्षण, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रयासों को सराहा। NIU





दीप मैठाणी NIU देहरादून ✍️ SCERT ननूरखेडा, नालापानी रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड द्वारा नए वक्फ संशोधित अधिनियम में दिये गये प्राविधानों के अनुसार भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये वक्फ पोर्टल मे वक्फ की जानकारी भरे जाने हेतु चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन देहरादून के मुतवल्लियों को “हैंड्सऑन प्रशिक्षण” दिया गया इस दौरान देहरादून से भारी तादाद में मुतवल्लियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभा किया।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मुतवल्लियों ने बताया कि वक्फ निरीक्षक मोहम्मद अली एवं उनके सहयोगियो द्वारा बहुत ही सरल तरीके से मुतवल्लियों को नए अधिनियम की जानकारी प्रदान की जा रही और नियमों के बारे में बड़ी बारीकी से समझाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त सभी मुतवल्लियों को कम्पयूटर पर हैण्ड्स ऑन कराया गया और मुतवल्लियों को प्रशिक्षित किया गया कि वह अपने वक्फ की जानकारी भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये उम्मीद पोर्टल पर कैसे भरेगें।

साथ ही उन्होंने बताया कि वक्फ निरीक्षक मोहम्मद अली द्वारा समस्त मुतवल्लियों को डाटा भरने के लिए पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। सभी मुतवल्लियो को नए अधिनियम/नियम/एवं पोर्टल की यूजर मैनुअल की प्रति उपलब्ध कराई गई है कुछ भी समझ ना आने पर मुतवल्लियो को एक एक कर समझाया जा रहा है।

देखें वीडियो रिपोर्ट
Exit mobile version