Site icon News India Update

यहाँ ट्रेन की चपेट में आने से कपड़ा व्यपारी की हुई दर्दनाक मौत | NIU

यहाँ ट्रेन की चपेट में आने से कपड़ा व्यपारी  की हुई दर्दनाक मौत | NIU

दीप मैठाणी NIU ✍️ हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से फिसल कर गिरने से भिलाई के एक व्यापारी प्रियंक सोनी की दुखद मौत हो गई। प्रियंक व्यापार के काम से नागपुर गया था और सोमवार रात भिलाई लौट रहा था। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में पानी लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रियंक कपड़े के होलसेल का काम करता था।

प्रियंक सोनी रविवार रात नागपुर से अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में भिलाई जाने के लिए चढ़ा था। ट्रेन तीन घंटे लेट होने से सोमवार रात 12.37 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंची थी। उसी दौरान प्रियंक को प्यास लगी तो वो पानी बोतल खरीदने के लिए नीचे उतरा। प्रियंक के साथ उसके मित्र भी साथ में बैठे थे। उन्होंने उसे समझाया कि ट्रेन कभी भी चल देगी, अभी मत उतर, आगे पानी ले लेंगे। मगर प्रियंक नहीं माना और ट्रेन से उतर कर पानी खरीदने लग। तब तक ट्रेन चलने लग गई। प्रियंक ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी। प्रियंक ने स्पीड होने के बाद भी ट्रेन पकड़ने की कोशिश की। इससे उसका पैर फिसल गया और वो हादसे का शिकार हो गया।

Exit mobile version