Site icon News India Update

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने समाज कल्याण की भर्ती हेतु “पात्रता” पर उठाए सवाल, दर्ज कराई अपनी आपत्ति । NIU

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने समाज कल्याण की भर्ती हेतु “पात्रता” पर उठाए सवाल, दर्ज कराई अपनी आपत्ति । NIU

देहरादून NIU ✍️
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा कोऑर्डिनेटर की भर्ती के लिए जारी की गई विज्ञप्ति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा महज 30 साल मांगी गई है, जबकि अनुभव मात्र 6 माह का मांगा गया है, और इसमें वेतन ₹100000 रखा गया है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यदि समाज कल्याण विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 45 साल तक रखता और न्यूनतम 5 से 6 साल का विभागीय अनुभव मांगता तो ₹100000 वेतन वाले इस पद के लिए समाज कल्याण विभाग मे आवेदन करने के लिए ज्यादा अनुभवी अभ्यर्थी मिल सकते थे।

पुलिस द्वारा युवक के साथ दरिंदगी ☝️

शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस भर्ती के लिए देश के शीर्ष रैंकिंग वाले100 विश्वविद्यालय से शिक्षा दीक्षा की भी शर्त रखी गई है।
जाहिर सी बात है कि इस भर्ती में उत्तराखंड में शिक्षा ग्रहण करने वालों को मौका नहीं मिलेगा।

शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सचिव समाज कल्याण श्रीधर बाबू अदांकी से भी बात की है और उन्हें लिखित में भी अपनी आपत्ति प्रेषित की है। शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि श्रीधर बाबू अदांकी ने इस भर्ती को रुकवाने और इसका परीक्षण करने का आश्वासन दिया है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि इस संबंध में उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने समाज कल्याण निदेशक चंद्र सिंह धर्म सत्तू से भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
उन्होंने भी इस भर्ती के परीक्षण के लिए कहा है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने उत्तराखंड सरकार से इस तरह की विज्ञप्ति जारी करवाने की मंशा की जांच करने की भी मांग की है ताकि यह पता चल सके कि इस तरह की भर्तियों की हर में कहीं कोई अपने चहेतों को उपकृत की मनसा तो नहीं रखता।

Exit mobile version