Site icon News India Update

फिर गरमाया जॉर्ज एवरेस्ट का मुद्दा, कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद ने बताया इसे महाघोटाला l NIU

फिर गरमाया जॉर्ज एवरेस्ट का मुद्दा, कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद ने बताया इसे महाघोटाला l NIU

देहरादून NIU कांग्रेस नेत्री एवं देवभूमि संसाधन बचाओ समिति, उत्तराखंड की संयोजक डॉ. सोनिया आनंद रावत ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट में 142 एकड़ बहुमूल्य सरकारी भूमि को निजी कंपनियों को सौंपे जाने को उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा महा घोटाला बताया है।
उन्होंने कहा कि ₹1 करोड़ वार्षिक की नाममात्र लीज पर 15 वर्षों का आवंटन कर राज्य को लगभग ₹2900 करोड़ का सीधा नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही ADB से लिया गया ₹2300 करोड़ का लोन, जो स्थानीय विकास के लिए था, उसे आचार्य बालकृष्ण से जुड़ी निजी कंपनियों के प्रोजेक्ट्स में खपाया जा रहा है।

डॉ. रावत ने आरोप लगाया कि इस भूमि और लोन घोटाले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मसूरी विधायक गणेश जोशी और नगर पालिका प्रशासन की भूमिका बेहद गंभीर है और यह सब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संरक्षण में खुली मिलीभगत से हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के रास्ते बंद किए जा रहे हैं, लोगों को डराया जा रहा है और संवेदनशील क्षेत्र में भारी निर्माण, 120–150 डेसिबल शोर और कमर्शियल एयर सफारी कराई जा रही है। RTI से निविदा प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।


समिति के संरक्षक श्री प्रकाश थपलियाल एवं पूर्व गढ़वाल आयुक्त श्री सुरेंद्र सिंह पांगती ने इसे राज्य की धरोहर पर हमला बताया, जबकि सह-संयोजक कैप्टन राकेश ध्यानी ने गंभीर पर्यावरणीय संकट की चेतावनी दी।
मीडिया प्रभारी सुंदर सिंह रावत “आजाद” ने कहा कि इस महा घोटाले की सच्चाई जनता तक पहुंचाई जाएगी।
डॉ. रावत ने CBI जांच, ADB लोन की फॉरेंसिक ऑडिट और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर राज्यव्यापी जन आंदोलन किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षाविद श्रीमती तृप्ति डबराल नैथानी, एडवोकेट राकेश आर्य,
महेंद्र बिष्ट, अमित, सागर, प्रदीप, प्रयास
आज लोग उपस्थित रहे…

Exit mobile version