देहरादून NIU ✍️ उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में आज लाखामंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना था।बैठक में क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों, जागरूक नागरिकों एवं महिला प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और पंचायत चुनावों में महिलाओं की भूमिका को लेकर सार्थक संवाद हुआ।
इस अवसर पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने श्रीमती काजल देवी को लाखामंडल से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थन देने की घोषणा की। अध्यक्ष श्री बॉबी पंवार ने कहा कि “पहाड़ की ज़िंदगी कठिन है, लेकिन इन कठिनाइयों से लड़ने के लिए एक सशक्त प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है। श्रीमती काजल देवी संघर्षशील, जमीनी और सेवा भावना से ओतप्रोत चेहरा हैं, जिन्हें जनता के बीच से चुना गया है। उनका चुनाव एक बदलाव का संकेत होगा।”मोर्चा का मानना है कि अब उत्तराखंड को नेतृत्व में महिलाओं की सक्रिय भूमिका और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है।
यह समर्थन केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे बदलाव के विचार का समर्थन है।बैठक में अतर सिंह रावत जी ( पूर्व प्रधान ), हुकम चौहान जी ( खाग स्याणा), जयपाल पंवार, दीवान चौहान जी, नारायण सिंह जी, अजब सिंह जी, बलवंत पंवार, अशोक सजवाण, बचन सिंह राणा जी, शुरवीर चौहान जी, पवन कुमार, गीताराम डोभाल, खुशीराम डोभाल, यशपाल रावत, बलवीर चौहान, बिट्टू वर्मा, विशाल चौहान, किशोरी कुमार, इन्द्र कुमार, प्रदीप चौहान, आशाराम गौड़, रमेश नौटियाल , अतर दत्त उनियाल, विदेश उनियाल, सुरेश शर्मा, बूटाराम गौड़, प्रवीन, खुशीराम, शूरवीर पंवार, मनोज गुरुजी एवं जिला पंचायत लाखामंडल की सम्मानित जनता उपस्थिति थी।