Site icon News India Update

जौलीग्रांट: आत्महत्या करने वाली युवती का साथी पहुंचा जेल, शादी का झांसा देकर शोषण का था आरोप l NIU

जौलीग्रांट: आत्महत्या करने वाली युवती का साथी पहुंचा जेल, शादी का झांसा देकर शोषण का था आरोप l NIU

युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल

कोतवाली डोईवाला

जॉलीग्रांट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना में मृतक युवती की माताजी द्वारा उनकी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नामक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण कर प्रताडित करने, जिससे उनकी पुत्री द्वारा परेशान होकर आत्महत्या करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 30/20245 धारा- 108 बीएनएस बनाम प्रशांत पटेल पंजीकृत किया गया।

अभियोग में पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त प्रशांत पटेल को दिनाँक 08/02/2025 को जॉलीग्रांट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जिसे आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक्त अभिरक्षा के जेल भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

प्रशान्त कुमार पटेल पुत्र लालचंद पटेल निवासी पूरवा खास, थाना घोरपुर, तहसील करछना, जिला इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अठूरवाला भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम

01- उ0नि0 सुमित चौधरी
02- कानि0 सुनित कुमार
03- कानि0 सचिन राणा

Exit mobile version