Site icon News India Update

Arri Alexa पर शूट हुई पहली उत्तराखंडी फिल्म “घंगतोल”, पहाड़ की सुगंध से सराबोर सिनेमाई सौगात, उत्तराखंडी सिनेमा रच रहा इतिहास । NIU

Arri Alexa पर शूट हुई पहली उत्तराखंडी फिल्म “घंगतोल”, पहाड़ की सुगंध से सराबोर सिनेमाई सौगात, उत्तराखंडी सिनेमा रच रहा इतिहास । NIU

दीप मैठाणी संपादक NIU ✍️जोधा फिल्म्स दिल्ली के बैनर तले निर्मित उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित आंचलिक फीचर फिल्म ‘घंगतोल’ का टीजर शुक्रवार को देहरादून प्रेस क्लब में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकारों और तकनीकी टीम ने मीडिया से संवाद भी किया। फिल्म के निर्माता संजय जोशी, नीता जोशी और सुधीर धर हैं, जबकि निर्देशन की कमान उत्तराखंड सिनेमा की पहली महिला निर्देशक और प्रसिद्ध अभिनेत्री सुशीला रावत ने संभाली है। संगीत का आकर्षक संयोजन लोक और फोक के जानकार संगीतकार राजेन्द्र चौहान ने किया है। डीओपी ध्रुव त्यागी, साउंड रिकॉर्डिस्ट जितेन्द्र पाठक, एडिटर पुष्कर पंत और प्रोडक्शन प्रमुख खुशहाल सिंह बिष्ट हैं।

यहां देखें टीजर…

‘घंगतोल’ में उत्तराखंड के कई जाने-माने कलाकारों ने अभिनय किया है। मुख्य कलाकारों में जितेन बिष्ट (मुंबई), पदमेंद्र रावत, कुलदीप असवाल, सुशील पुरोहित, विकास खत्री, खुशहाल सिंह बिष्ट, पीताम्बर चौहान, अजय बिष्ट, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. सतीश कालेश्वरी, गणेश रौतेला, राजेश नौगाईं और अखिलेश भट्ट प्रमुख हैं। वहीं महिला कलाकारों में सुशीला रावत, सृष्टि रावत, प्रज्ञा रावत, भावना नेगी, सुमन काला, अनीता सेंडवाल, वैभवी, नीलम रावत, ममता कर्नाटक और अन्य कई चेहरे नजर आएंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाल कलाकारों में एकाग्र कालेश्वरी, दक्ष भंडारी और यश जगवाण ने भी दमदार अभिनय किया है।गीतों को शब्द दिए हैं राजा बिष्ट, सुशीला रावत, डॉ. सतीश कालेश्वरी और शिवानंद नौटियाल ने। इन गीतों को गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, स्वर कोकिला कल्पना चौहान, रोहित चौहान, अनुराधा निराला, प्रतिक्षा बमराड़ा और विवेक नौटियाल की आवाज़ों ने सुनने लायक बनाया है। एक विशेष आकर्षण के रूप में दिल्ली की देवकी रावत और उनकी 20 सदस्यीय महिला टीम ने पारंपरिक ‘थड्या’ नृत्य प्रस्तुत किया है, जिसने फिल्म की खूबसूरती में और भी रंग भर दिए हैं।

यहां सुनें फिल्म का गीत…

करीब छह महीने के बच्चे से लेकर 80 वर्ष तक के लगभग 100 कलाकारों की बड़ी कास्ट के साथ बनी यह फिल्म उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी और रैथल गांव के आसपास की मनमोहक वादियों में फिल्माई गई है। मनोहारी प्राकृतिक दृश्यों ने फिल्म को और भी जीवंत बना दिया है। टीजर लॉन्च के इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम के अलावा कई विशिष्ट अतिथि, स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने ‘घंगतोल’ के टीजर की प्रशंसा करते हुए इसे उत्तराखंड सिनेमा की नई पहचान बताया और टीम को शुभकामनाएं दीं।
समारोह के अंत में निर्माता संजय जोशी ने सभी अतिथियों और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आशा है कि देवभूमि के दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में भरपूर प्यार देंगे।”

Exit mobile version