दीप मैठाणी, देहरादून NIU✍️
धामी सरकार की गैरसैंण में आयोजित दुसरी कैबिनेट बैठक हुई समाप्त,
आबकारी नीति जिसका सभी को इंतजार था वो कैबिनेट में नहीं आ सकी, न्याय विभाग की आने वाली रिपोर्ट के चलते नही आ सकी आबकारी नीति।
वहीं नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिल चुकी, इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही नए पर्यटन स्थलों का भी निर्माण हो सकेगा।
उत्तरकाशी के बड़कोट में पेट्रोल पंप को भूमि देने के मामले पर भी कैबिनेट में आम सहमति नहीं बन पाई, ये निर्णय अधर में लटका।
पीडब्ल्यूडी में कार्यरत 28 संविदा अभियंताओं को पीएमजीएसवाई में काम करने देने की अनुमति कैबिनेट ने आम सहमति से दी है।
योग महोत्सव के दौरान आयोजित किए गए ड्रोन शो की होगी पेमेंट कैबिनेट ने दी मंजूरी, ड्रोन शो को एक ही व्यक्ति ने आयोजन किया था लिहाजा कैबिनेट की मंजूरी आवश्यक थी।। “cabinet Decision uttarakhand”
कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, इन निर्णयों पर कैबिनेट ने लिया फैसला, पढ़े पूरी ख़बर । NIU
