Site icon News India Update

ट्रांसवुमेन अदिति शर्मा की मांग का प्रशासन ने लिया संज्ञान, नगर मजिस्ट्रेट ने इन्हें लिखा पत्र। NIU

ट्रांसवुमेन अदिति शर्मा की मांग का प्रशासन ने लिया संज्ञान, नगर मजिस्ट्रेट ने इन्हें लिखा पत्र। NIU

दीप मैठाणी, देहरादून NIU ✍️ उत्तराखंड राज्य में किन्नर समाज द्वारा पारिवारिक मांगलिक कार्यों, त्योहारों, आवास, निर्माण आदि पर अनाधिकृत रूप से नागरिको को बददुआओं का डर दिखाकर और अभद्रता करने पर उतारू होकर बधाई जबरन वसूले जाने की घटना पर अकुंश लगाने हेतू उत्तराखंड की पहली ट्रांसवूमेन अदिति शर्मा ने प्रशासन से अपील की थी कि इसके लिए एक नियम बनाया जाए व अधिकतम राशि को निर्धारित करने हेतु एसओपी जारी किए जाने का अनुरोध ज्ञापन देकर किया था, जिस पर नगर निगम देहरादून के नगर मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया है और उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है, आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा गया है इस पत्र में👇

Exit mobile version