Site icon News India Update

उत्तरकाशी जनपद में बड़े ही उत्साह से सुनी गई 103वीं मन की बात| NIU

उत्तरकाशी जनपद में बड़े ही उत्साह से सुनी गई 103वीं मन की बात| NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 103वें मन की बात कार्यक्रम को पूरे उत्तरकाशी जनपद में बड़े उत्साह से प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधि आम जनमानस के साथ सुना गया। इस अवसर पर नगरमण्डल चिन्यालीसौड़ के मण्डल महामंत्री मनीष कुकरेती के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड न०1 बूथ संख्या 78 चिन्याली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात का सीधा प्रसारण सुना गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिले के मन की बात के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी उपस्थित रहे। आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उत्तराखंड नीति-माणा के स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय उत्पादों के द्वारा स्वरोजगार की पहल का ज़िक्र करते हुए स्थानीय लोगों की इस पहल की प्रशंसा की‌। जिसके लिए मन की बात के प्रभारी के द्वारा उत्तराखण्ड की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया।

इस अवसर पर अनिल चन्द रमोला, गंभीर सिंह रावत, देवी प्रसाद जोशी, खुशपाल सिंह बिष्ट, सुरजीत बिष्ट, प्रबीन बिष्ट, मन की बात के बूथ संयोजक पूर्ण सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह नेगी, भगवती प्रसाद जोशी, राधाकृष्ण कुकरेती, मदन कुकरेती, प्रियांशु कुकरेती, राजबीर चन्द रमोला आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version