Site icon News India Update

दिल्ली में शिक्षक ने दो नाबालिगों का किया यौन उत्पीड़न , आरोपी शिक्षक फरार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज | NIU

दिल्ली में शिक्षक ने दो नाबालिगों का किया यौन उत्पीड़न , आरोपी शिक्षक फरार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ  दर्ज | NIU

नई दिल्ली, 27 मई (NIU) दिल्ली के द्वारका में एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर दो नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को एक 11 साल की नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ द्वारका साउथ थाने आई और लिखित में शिकायत दी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह द्वारका के एक सरकारी स्कूल की छात्रा है और अमित नाम के एक शिक्षक ने उसकी पीठ और कंधे पर गलत तरीके से छुआ।

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की गई और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 10 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को इसी तरह की एक और शिकायत मिली थी और उस शिकायत पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version