Site icon News India Update

स्थापना दिवस पर होगी स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिता, रोटी डे क्लब करवा रहा आयोजन, प्रेसवार्ता में दी जानकारी । NIU

स्थापना दिवस पर होगी स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिता, रोटी डे क्लब करवा रहा आयोजन, प्रेसवार्ता में दी जानकारी । NIU

देहरादून NIU ✍️ उत्तरांचल प्रेस क्लब में रोटी डे क्लब द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें रोटी डे क्लब के अध्यक्ष साहिल यादव और इंडियन स्ट्रॉनामैन फेडरेशन के अध्यक्ष कार्तिक यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि 8 नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउंड में होगा। इसमें 6 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जिसमें इंडियन स्ट्रॉन्गमैन लीग प्रमारित रूप से उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस, उत्तराखंड सरकार के साथ पैनल में करवाई जा रही है।

साहिल यादव ने बताया कि हमारे उत्तराखंड में विभिन्न राज्यों से आ रहे स्ट्रॉन्गमैन चैंपियंस का स्वागत है। रोटी डे क्लब के अध्यक्ष साहिल यादव ने सभी स्ट्रॉन्गमैन को रोटी डे क्लब की सदस्यता दिलाई और फूल मालाओं से स्वागत किया। निश्चित रूप से इंडियन स्ट्रॉन्गमैन लीग से युवाओं को नशे से दूर और खुद को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करेगी। इंडियन स्ट्रॉन्गमैन फेडरेशन के अध्यक्ष कार्तिक यादव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि टीम उत्तराखंड के साथ पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, कर्नाटक और हरियाणा राज्यों के बीच खेल का मुकाबला होगा। स्ट्रॉन्गमैन लीग विश्व में पहली बार आयोजित हो रही है।



प्रेस वार्ता में रोटी डे क्लब के राष्ट्रीय महासचिव पंकज आर्या, कार्तिक यादव (मुख्य एशिया/इंडिया स्ट्रॉन्गमैन फेडरेशन), अमन राय वोहरा (उपाध्यक्ष इंडियन स्ट्रॉनामैन फेडरेशन), दीपक राव (स्ट्रॉन्गमैन एशिया और तकनीकी प्रमुख एशिया स्ट्रॉन्गमैन फेडरेशन), नवीन मान (सह-संस्थापक इंडियन स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सोसाइटी), वरद पाटिल (सचिव इंडियन स्ट्रॉन्गमैन फेडरेशन), कृष्ण सलक (अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन), विक्रम फोगाट (अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन), यतीश कटोच (अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रॉनामैन), हिमांशु त्यागी (मुख्य हर्बल कार्ट इंडिया), दीपक कुमार (कार्यकारी सदस्य और हरियाणा राज्य प्रमुख इंडियन स्ट्रॉन्गमैन फेडरेशन), विश्वनाथन कुमार गणिगा (कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय स्ट्रॉन्गमैन) उपस्थित थे। यह सूची विभिन्न खेल और फिटनेस संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों की है, जो स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिताओं और फिटनेस गतिविधियों में शामिल हैं।

Exit mobile version