रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी, NIU। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थाना मोरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा गार्द का मान-प्रणाम लेकर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, उसके बाद थाना परिसर व बैरिकों की साफ-सफाई जायजा लिया गया। थाने के मालाखाना, हवालात, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क व थाना कार्यालय का निरीक्षण कर उनके द्वारा कार्यालय के अभिलेखों व पत्रावालियों का बारीकी से अवलोकन कर लम्बित माल-मुकदमाती, लम्बित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के साथ ही थाने पर प्राप्त होने वाले समन/ वारण्ट एवं NBW का निर्धारित समय में तामील करवाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये। थाने पर उपलब्ध शस्त्रों एवं आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र व आपदा उपकरणों की हैण्डलिंग को भी चैक किया गया। शस्त्रों व आपदा उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व चालू हालात मे रखने के निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा थानाध्यक्ष मोरी को थाने पर उपलब्ध पुराने शस्त्रों को पुलिस लाईन में जमा कर नये आधुनिक शस्त्र लेने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सभी को थाने पर आने वाले आगुन्तकों से सभ्य एवं मृदु व्यवहार करने तथा पीडित की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करने एवं राजस्व से रेगुलर पुलिस मे सम्मलित गांवों का लगातार भ्रमण कर जनता के साथ समन्वय बनाने एवं जनता को वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ रहे नशे, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आगामी होली पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष मोरी को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान श्री मोहन कठैत थानाध्यक्ष मोरी सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

